logo

महासमुंद पुलिस की कार्यवाही बलात्कार का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

महासमुंद पुलिस की कार्यवाही
बलात्कार का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
नाम आरोपी - लोकनाथ ओगरे पिता नारद ओगरे उम्र 40 साल साकिन पितईपलिहा डीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा
दिनांक 13.08.24 को प्रार्थीया मालती रात्रे पति दशरथ रात्रे उम्र 33 साल साकिन पितईपलिहा डीपा सावित्रीपुर ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि उसके गांव का पडोसी लोकनाथ ओगरे दिनांक 17.05.24 को प्रार्थीया को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 109/24 धारा 366, 376 (2)(ढ) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दिनांक 14.08.24 को आरोपी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को लोकनाथ ओगरे पिता नारद ओगरे उम्र 40 साल साकिन पितईपलिहा डीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

0
2148 views