logo

कटघोरा रोड पर आज पुलिस और प्रशासन का निरीक्षण व्यापारियों को दी समझाईश।

दीपका।कल नगरपालिका परिषद कार्यालय दीपका में हुवे बैठक में जो निर्णय लिया गया था उसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद दीपका राजस्व विभाग एवम दीपका थाना प्रभारी सहित दीपका चौक के पास पाली रोड और कटघोरा रोड का निरीक्षण किया गया और व्यापारियों को एक बार फिर से समझाइश दी गई की निर्धारित आउट लाइन के बाहर दुकान ब पसरा न लगावे। आज समझाइश देकर छोड़ दिया गया है लेकिन अगली बार प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है।
विदित हो आए दिन लगने वाले जाम के चलते प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। और आने वाले दिनों में सड़क पर जाम लगाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा

0
123 views