logo

दरभंगा एनएसयूआई प्रभारी ने जिला कमेटी, कॉलेज कमेटी, विश्वविद्यालय कमेटी के साथ की बैठक

दरभंगा। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे दरभंगा एनएसयूआई प्रभारी चंदन कुमार  ने जिला कमेटी, कॉलेज कमेटी,प्रखंड कमेटी और विश्वविद्यालय कमेटी के साथ अहम बैठक की।

 बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि दरभंगा शिक्षा का हव है क्योंकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में है, इसलिए दरभंगा एनएसयूआई को बड़ी जिम्मेदारी है। समस्तीपुर मधुबनी और बेगूसराय के छात्र एवं छात्राओं की भी समस्याओं का निदान करने का इसलिए जिला कमेटी कॉलेज कमेटी विश्वविद्यालय कमिटी और प्रखंड कमेटी का नया साल में नए रूप से विस्तार किया जाएगा। सक्रिय सदस्य को अहम जिम्मेदारी जिला जरूरत पड़ने पर प्रदेश का भी मिलेगा कोरोना काल से बंद पड़े कॉलेज विश्व विश्वविद्यालय के कारण छात्र एवं छात्राओं की शिक्षा के सक्रियता मैं कमी आई है। उसे दरभंगा एनएसयूआई विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कॉलेज और विश्वविद्यालयों में हेल्प डेस्क के माध्यम से सक्रिय करने का काम करेगी


 जिला अध्यक्ष श्री सीताराम चौधरी ने कहा दरभंगा एनएसयूआई अनवरत छात्र-छात्राओं और जनता के बीच में हर दृष्टिकोण से सक्रिय भागीदारी के साथ समस्याओं का निदान करने में लगे रहते हैं जिला कमेटी की जहां जरूरत पड़ती है सदैव खड़े मिलते हैं सहयोग मिलता रहेगा

 विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा  ने कहा दरभंगा एनएसयूआई शत प्रतिशत छात्र छात्राओं के लिए निष्ठावान रूप से काम करती है जल्द विश्वविद्यालय और कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाया जाएगा

 कॉलेज प्रभारी जीशान अहमद एमके कॉलेज अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव सुमित राय जिला उपाध्यक्ष सौरव कुमार झा अजय कुमार यादव पूर्व उपाध्यक्ष गोबिंद कुमार शिबू जिला महासचिव दीपक कुमार दीपांशु कुंवर सिंह महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित राय मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष रामप्रवेश यादव जिला सचिव राहुल कुमार दिलखुश कुमार अंकित कुमार हिमांशु कुमार सुधांशु कुमार मुकेश कुमार रवि कुमार मुकेश कुमार मनीष कुमार रूपेश कुमार राजी कुमार सिंह कन्हाई कुमार रौशन कुमार कुणाल कुमार सिन्हा शिवा श्री वास्तव सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

126
16655 views