logo

एसएफआई ने गोठड़ा में बहिन के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को फाँसी दिलवाने की मांग की ओर आरोपी का कोई वकील पैरवी ना करे, किया प्रदर्शन

खेतड़ी । बुधवार को छात्र संगठन एसएफआई ने गोठड़ा में बहिन के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को फाँसी दिलवाने की मांग की लेकर एसडीएम खेतड़ी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ओर विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन खेतड़ी को ज्ञापन देकर मांग की गई कोई भी अधिवक्ता मुजरिम का वकील नही बने और पैरवी नही करने की मांग की। एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु नायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में पहली बार ऐसी निर्मम और बेरहमी से किसी बहन के साथ ऐसी घटना हुई है यदि सरकार इस घटनाक्रम को लेकर कोई कड़ा कदम उठाए ओर मुजरिम को फांसी की सजा देंगे जिससे आगे से क्षेत्र में कोई भी ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति नहीं और परिवार को जल्द नहीं मिल सके।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने ज्ञापने मे 4 सूत्री मांग की जिसमे केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट्स (FTC) मे की जावे।ओर अपराधियों को फाँसी की सजा दी जावे। परिवार व गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ओर अपराधियों का कोई भी वकील पैरवी नही की जावे। परिवार को उचित मुआवजा मिले। SFI जिला संयुक्त सचिव पायल नायक ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि को लेकर कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए प्रशासन को महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए वह ऐसी घटना में आरोपियों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाए और युवती के साथ हुए अपराध में आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे बहन को न्याय मिल सके।छात्रनेता संजय सैनी ने कहा कि सौपे गए ज्ञापन की चार सूत्री मांगों को सरकार, प्रशासन,न्यायपालिका जल्दी से जल्दी कानूनी कार्रवाई करके पूरा करें। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी,अमरसिह प्रधान, विष्णु कुमार नायक, सुनील सैनी लालोढा, बबलू सिंह अवाना,संजय कुमार सैनी,करण सैनी,सीमा सैनी ,पायल नायक,राहुल सैनी,सानिया कुरैशी ,सीमा सैनी ,दिव्या ,पलक शर्मा ,मनीष ,राहुल नायक ,हेमलता सैनी ,ममता सैनी ,अदिति ,सुनील मरोडिया ,मीनाक्षी सैनी ,खुशी ,संजू ,शीला सैनी ,नीतू गुर्जर ,दिनेश कुमार बबेरवाल ,रोनिका गुर्जर ,अभिषेक सैनी ,दीपक कटारिया ,लोकेश ,लकी ,प्रतीक्षा वर्मा ओर कोर्ट परिसर से बार एसोसिएशन अध्यक्ष हवासिह बबेरवाल, एडवोकेट शीशराम सैनी,एडवोकेट रामनरेश सैनी, माडूराम सैनी,धर्मपाल खटाणा, एडवोकेट राजेश सैनी मौजुद रहे हैं।

4
5351 views