अजमेर गरीब नवाज की दरगाह के बाहर 786 तिरंगे झंडे वितरित किए गए
दरगाह के बाहर वितरित हुए 786 तिरंगे
हर घर तिरंगा अभियान को किया सा
अजमेर विश्व इतिहास सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर बुधवार को माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया देशभर से आए शायरी और स्थानीय लोगों को 786 तिरंगे वितरित कर अपील की गई कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ
तिरंगा वितरण कार्यक्रम के संयोजक नवाब हिदायत उल्ला, हजी मेहमूद खान ने बताया कि हर वर्ष हर घर तिरंगा अभियान के तहत दरगाह के बाहर तिरंगे वितरित किए जाते हैं इस मौके पर मदरसे की बच्चियों ने देशभक्ति के तराने प्रस्तुत कर सभी को देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर करने वालों की वीर गाथाओं से रूबरू कराया
कार्यक्रम में शामिल अंजुमन सैयद जादगान के सदस्य सैय्यद गफ्फार काजमी, सय्यद एहतेशाम चिश्ती, इदार दावत उल हक़ संस्था के प्रमुख मौलाना अय्यूब कासमी, पीर नफीस मिया चिश्ती, अंजुमन यादगार के सयुक्त सचिव शेखजाद इमरान चिश्ती ने कहा कि हम सबके लिए सर्वप्रथम राष्ट्र है और राष्ट्र के पर्व हमारे धार्मिक प्रमुख की तरह हम सबके लिए जरूरी हैं सभी को अपने राष्ट्र धर्म को निभाते देश प्रेम को आगे रखना चाहिए सभी ने अपील की की स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया जाए
इस मौके पर काज़ी मुनव्वर अली, अंजुमन के पुर्व सचिव डॉ अब्दुल माजिद चिश्ती, अहसान मिर्ज़ा, आरिफ हुसैन,सैय्यद गुलज़ार चिश्ती, मौहम्मद इक़बाल, अब्दुल नईम खान, कुरैशी समाज के अध्यक्ष हाजी रईस कुरैशी, असलम खंडेला, देशवाली समाज के अध्यक्ष नूर मोहम्मद देशवाली, हाजी चंद खा, पार्षद मौहम्मद शाकिर,पुर्व पार्षद अन्नू कुरेशी, मोइनुद्दीन नागोरी, सलीम खान, मोहम्मद यूनुस, युसुफ ख़ान, अज़ीज़ मुल्तानी, आदिल खान, मेहबूब ख़ान, अल्ताफ ख़ान, कारी इकरामुद्दीन, हाफिज सदरुद्दीन, मोलान इमरान,