logo

बिरुल के पास खेत की मेड़ पर एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है| :जिससे हड़कंप मचा गई है| होशंगाबाद से जांच करने आई एफएसएल की टीम एफएसएल की टीम

नगर के बिरुल रोड पर खेत की मेड़ पर एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है| बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम मुलताई बुलाई गई है टीम में जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है|
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बिरूल रोड पर स्थित पंजाब राव चिकाने और बसंतलाल अग्रवाल के खेत के पास शव मिला था| मृतक का उम्र लगभग 70से75 वर्ष बताई जा रही है|
वही मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एफ एस एल की टीम बुलाई गई थी| होशंगाबाद टीम आई थी और जांच की है|इसके बाद पोस्टमार्टम के लिया सरकारी अस्पताल भेजा गया है| फिलहाल मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाई है|पुलिस मामले की जांच कर रही है|

54
5941 views