logo

कुंडा

*जय जनसत्ता जय रघुराज राजा भैया जिंदाबाद*
कछवाह यूथ बिग्रेड टीम कोर्रही की अगुवाई में संपन्न हुआ भव्य भंडारा सुबह 10 से रात 10: बजे तक रहे मौजूद कोर्रही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गया पाल सिंह कछवाह कोर्रही मैं दिनांक 13/8/2024 को संपन्न हुआ विशाल भंडारा जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय विनोद सरोज जी भंडारा में हुए शामिल
कोर्रही
13/8/2024 को शिव मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा कोर्रही ग्राम सभा में पहुंचे माननीय विधायक विनोद सरोज जी कोर्रही प्रधान प्रतिनिधि गया पाल सिंह कछवाह से क्षेत्र के विकास और अन्य कई हम बातों पर हुई लंबी चर्चा कोर्रही समाजसेवी आशु गुप्ता सूरज गुप्ता रविंद्र सिंह उमरी प्रधान नीलमणि सिंह समेत क्षेत्र के लोग रहे मौजूद विधायक जी ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है मैं आपके हर एक सुख-दुख में आपके साथ हूं विधायक जी की आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग पहुंचे विधायक जी से किया मुलाकात कोर्रही 3: बजे से 10 बजे रात तक चला रहा भंडारा भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद महिलाएं भी हुई भंडारा मैं शामिल ग्रहण किया महाप्रसाद

7
6279 views