logo

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन और गया के बीच सर्वाधिक आमदनी देने वाला डेहरी सोन का विकास शीघ्र होगा

डेहरी रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ विकास कार्य प्रगति पर ÷वीरेंद्र कुमार

वारिस अली डेहरी ऑन सोन

रेलवे कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि देहरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को के सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य प्रगति पर है उन्होंने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया
यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रेल प्रशासन पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार एवं विकास कार्य किया जाना है। विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा
डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आवागमन में यात्रियों की सुविधा हेतु सर्कुलेटिंग एरिया में 01 लिफ्ट, प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर 01 लिफ्ट, प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर 01 लिफ्ट कि सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड हो चुका है तथा स्थापना हेतु आवश्यक कार्य जारी है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में उपरिगामी पैदल पुल के पास स्वचालित सीढ़ी की स्थापना किया जाना है। इसके लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।
ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में सुविधा हेतु प्लेटफार्म संख्या 4/5 का उच्चीकरण के लिए निविदा हो चुकी है। प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर पश्चिमी दिशा में अतिरिक्त यात्री शेड की सुविधा लिए निविदा हो चुकी है। स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, पीने के लिए पानी, आधुनिक शौचालय, यात्रियों को बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच, अतिरिक्त पार्किंग एरिया के विकास इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा उपरिगामी पैदल पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
साथ ही प्लेटफार्म संख्या 01 पर यात्री शेड लगाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है।
विकास कार्य की गति को लेकर रेल प्रशासन सदैव सजग है। प्रक्रिया जारी है, विभिन्न विकास कार्यों पर प्रगति जल्द ही जमीनी स्तर पर भी दिखने लगेगी।
भविष्य को देखते हुए अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न विकास कार्य किए जाने हैं

0
0 views