logo

गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के अंतर्गत नारायण नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया

नारायण नर्सिंग कॉलेज के द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
डेहरी ऑन सोन रोहतास बिहार

डेहरी ऑन सोन अनुमंडल क्षेत्र के
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत नर्सिंग कॉलेज के नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग के शिक्षकों, एमएससी नर्सिंग ,बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले दिनों में ये छात्र हमारे ब्रांड एंबेसडर बनेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे ।उन्होंने कहा कि आप यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए हैं ना कि केवल डिग्री पाने के लिए ।इसलिए अपने संसाधन का भरपूर उपयोग करें और यहां उपस्थित शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर समाज एवं देश का नाम रोशन करें ।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता के प्रति पूर्ण समर्पण की सेवा है इसलिए तन मन से जुड़कर शिक्षा ग्रहण करें एवं अच्छा नर्स बनकर देश की सेवा करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति डॉ जगदीश सिंह ने कहा कि अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत एवं लगन से प्राप्त की गई शिक्षा आपके भविष्य को हमेशा उज्जवल बनाए रखेगी इसलिए इस अच्छे वातावरण से युक्त संस्थान में आप शिक्षा ग्रहण करने में कोताही ना करें एवं कैंपस के भीतर स्थित मेडिकल कॉलेज के माध्यम से अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करें ।कार्यक्रम को छात्र कल्याण डीन डॉक्टर कुमार अंशुमान, शैक्षणिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप, सहायक कुल सचिव मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान की डीन सह प्राचार्या डॉक्टर के. लता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या डॉक्टर श्वेता ने किया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षक बिप्लव डिंडा ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में नर्सिंग छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया जबकि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।इस अवसर पर कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय , कृष्णा साहू एवं नामांकन प्रभारी मनीष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

0
5543 views