logo

सात वृक्ष लगाकर जनजीवन की खुशहाली की कामना की जा सकती है

प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जाना यह आपदा का संकेत है÷ डॉ अर्चना गुप्ता

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
डेहरी ऑन सोन रोहतास


डेहरी ऑन सोन क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पर्यावरण को मजबूत करने के लिए हरे वृक्ष लगाने की शुरुआत की गई है दो संस्थाओं ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया
आदर्श सेवा मंच एवं जन अधिकार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डिहरी के झारखंडी मंदिर एनीकट के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण किया । आदर्श सेवा मंच के सचिव अर्चना गुप्ता ने कहीं कि आज सात वृक्ष लगाकर यह संदेश दिया कि जीवन में सात फेरे के महत्व के साथ- साथ सात वृक्ष लगाकर जन जीवन की खुशहाली की कामना की जा सकती है। प्राकृतिक संसाधनों का जिस तरह दोहन किया जा रहा है यह प्राकृतिक आपदा का संकेत है इसलिए जन जीवन हरियाली के संतुलन बनाये रखनें वास्ते सभी लोग को वृक्ष लगाना चाहिए। इस अवसर पर जन अधिकार फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार, शिक्षाविद् मदन चंद्रवंशी, संस्था अध्यक्ष मो नेयाज, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार,नागेश कुमार सिंह,सजुम आरा,विकास पासवान, मनोज कुमार, उमेश सिंह उर्फ पंडा जी, गोविंद चन्दवंशी , रामजी राम परमेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश,सैयद तौसिफ कमाल आदि उपस्थित रहे।

0
0 views