logo

Bareilly News: चकबंदी अधिकारी का बाबू 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

शासन की सख्ती के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बरेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को चकबंदी अधिकारी के बाबू अभय सक्सेना को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

बरेली के किला क्षेत्र निवासी बुजुर्ग दंपती का नाम खतौनी पर चढ़ाने के बदले दस हजार रुपये रिश्वत लेते बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी के बाबू अभय सक्सेना को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। बाबू ने पचास हजार रुपये मांगे थे। दस हजार की पहली किस्त दफ्तर में लेते लेते हुए अभय को पकड़ा गया।
अभय सक्सेना चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी के कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक है। जिला पीलीभीत बरखेड़ा निवासी सुनील ने एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह से शिकायत की थी कि वह किला निवासी सुधा अग्रवाल पत्नी विजय अग्रवाल के यहां बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। बताते हैं कि विजय अग्रवाल का परिवार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में है।

50 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
सुनील ने बताया कि मोहनपुर स्थित गाटा संख्या 111 की जमीन का पर्चा 45 मिल चुका है। पर्चे के क्रम में सुधा काफी समय से खतौनी में अपना नाम अंकित कराने के लिए प्रयास कर रही हैं। खतौनी में नाम चढ़ाने के बदले अभय सक्सेना ने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की है।
एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को रिश्वत की पहली दस हजार रुपये की किस्त लेते हुए अभय सक्सेना को चकबंदी अधिकारी के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। अभय के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

68
2136 views