फ्यूजन फायनेंस लि० के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांटे गए राहत किट:
बरेली । मामला है जनपद बरेली से जहां बाढ़ प्रभावित गांव में फ्यूजन फायनेंस लि० के द्वारा लोगों को राहत सामग्री किट वितरित किए गये । जनपद में आई बाढ़ के कारण सैकड़ों गांव प्रभावित हुए है। बाढ़ की आपदा से ग्रामीण इलाकों का काफी नुकसान हुआ है। वही फ्यूजन फायनेंस लि० की तरफ से लोगो को सहायता के लिए तमाम कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए है। फ्यूजन फायनेंस लि० के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों के राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। फ्यूजन फायनेंस लि० की शाखा रिठौरा के क्षेत्राधिकारी कृष्णा सहानी व शाखा प्रबंधक पंकज कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत माधौपुर, सिनौर , डबरी , नरही , रिठौरा नगर पंचायत , भंडसर , आदि गांवों में लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। व साथ ही नवाबगंज शाखा, फरीदपुर शाखा भी लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रही है। राहत सामग्री पाकर लोग काफी खुश हैं।