logo

मातृशक्ति, अखण्डदीप जन्मशताब्दी श्रध्दा संवर्धन यात्रा के पूर्ण होने पर विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर द्वारा किया गया सम्मान

विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर द्वारा किया गया सम्मान
मातृशक्ति, अखण्डदीप जन्मशताब्दी श्रध्दा संवर्धन यात्रा रिपोर्ट : गोविंद राठौर

पचोर ,अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार, प्रान्त मध्यप्रदेश परमपूज्य गुरूदेव परम वन्दनीया माता जी एवं माँ गायत्री के सूक्ष्म सरंक्षण में निकाली गई मातृशक्ति, अखण्दीप जन्मशताब्दी श्रद्धा संवर्धन यात्रा आपके प्रयासो से सफलतार्पूक सम्पन्न हुई। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। विश्वास है कि भावी पीढ़ी को पूज्य गुरुदेव के विचारों से जोड़ने के अपने भागीरथी प्रयासों को निरंतर गति प्रदान करते रहेंगे।

1
3928 views