पूर्व मंत्री , विधायक विजयलक्ष्मी साधो की ओंकार पर्वत परिक्रमा यात्रा का भव्य स्वागत
धरगांव, भोले नाथ के प्रिय माह श्रावण माह में क्षेत्र की खुशहाली , संपन्नता , शांति के लिए महेश्वर विधानसभा की पूर्व मंत्री , पूर्व विधायक विजयलक्ष्मी साधो जी की ओंकार पर्वत परिक्रमा यात्रा आज संपन्न हुई । यात्रा की शुरुवात महेश्वर में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई । ग्राम धरगांव में आगमन 12 बजे हुआ । ब्लॉक अध्यक्ष सबलसिंह पटेल के निवास पर ढोल ,आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया गया । यात्रा ग्राम के मुख्यमार्ग से आगे निकली यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । यात्रा में महेश्वर विधानसभा के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।