logo

हिन्दू हत्याओं पर राष्ट्रीय बजरंग दल खटीमा का उग्र प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

खटीमा: बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हमलों और मंदिरों को ध्वस्त करने की घटनाओं के विरोध में, राष्ट्रीय बजरंग दल खटीमा की ओर से महामहिम राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री (भारत सरकार) को एक ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय उपाध्यक्ष, बहन सावित्री चंद जी ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार न केवल मानवता के खिलाफ हैं, बल्कि ये पूरी सभ्यता पर एक हमला है। हमें अपने पड़ोसी देशों में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। यह सिर्फ बांग्लादेश का मसला नहीं है, यह हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की सुरक्षा का सवाल है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार को मिलकर इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए।राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री, रोशन रावत जी ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, "बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे ये अत्याचार बर्दाश्त के बाहर हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाए और हिन्दू समाज के खिलाफ हो रहे इन हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए। हमारा संकल्प है कि हम किसी भी हालत में अपने धर्म और समाज की रक्षा के लिए सदा तैयार रहेंगे।जिला अध्यक्ष संजू सक्सेना जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हम हिन्दू समाज के धर्मयोद्धा हैं और हमें किसी भी हालत में अपने समाज पर हो रहे अत्याचारों को सहन नहीं करेंगे। आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं ताकि यह संदेश जाए कि हिन्दू समाज जागरूक है और अपने अधिकारों के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है।ज्ञापन सौंपने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल खटीमा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस घटना के खिलाफ कड़ी निंदा की और न्याय की मांग करते हुए जोरदार नारे लगाए।

101
10695 views