निज़ामतपुर बोरना, निकट पंचवटी फार्महाउस अलीगढ एटा रोड स्थित प्रतिष्ठान "ओम श्री राजेश्वरी माँ ट्रेडिंग कम्पनी" टाइल शोरूम का उद्घाटन किया गया
उद्घाटन समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी धनगर ने फीता काटकर किया। श्रीमति लक्ष्मी धनगर ने कहा कि पनेठी - बोरना - धनीपुर एवम आसपास के क्षेत्र में इस तरह के सुसज्जित, गुणवत्तापूर्ण टाइल्स शोरूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस शोरूम के खुलने से धनीपुर, बोरना पनेठी एवम आस पास के लोगों को बेहतर क्वालिटी के टाइल्स की खरीदारी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं शोरूम के संचालक विनोद सिंह धनगर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शोरूम में सभी साइज़ के बेहतर क्वालिटी का टाइल्स उपलब्ध है। शोरूम में ग्राहकों को होलसेल मूल्य पर बाजार से सस्ते दर पर टाइल्स उपलब्ध कराये जायेंगे । उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इस शुभ अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष शान मियां साहब, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान, जिला उपाध्यक्ष प्रवेश यादव जी,जिला सचिव राजीव सेनानी जी, पूर्व जिला सचिव एवं खैर विधानसभा के प्रमुख दावेदार धारा सिंह सूर्यवंशी जी, समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश धनगर जी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव कप्तान सिंह धनगर जी, वरिष्ठ नेता रविंद्र पाल सिंह धनगर जी, वरिष्ठ नेता रमेश बघेल जी, युवा नेता सुनील धनगर जी इत्यादि उपस्थित थे | वापसी में जलाली नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा देवी दिवाकर जी से जलाली स्थित उनके आवास पर पहुँचकर नगर पंचायत की जनसमस्याओ पर चर्चा की