अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंर्तगत सड़क के किनारे से हटवाए गए तमाम अतिक्रमण
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर: अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंर्तगत माननीय जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देशानुसार राप्ती पुल डुमरियागंज से लेकर मंदिर चौराहे तक तेलिया मोहल्ला से मंदिर चौराहे तक मंदिर चौराहे बैदौला चौराहे तक बैदौल चौराहे से बंजरहवा अनस होंडा एजेंसी तक तथा मंदिर चौराहे से कादिराबाद रोड पर औसानपुर तक एवं अंबेडकर चौराहे से तहसील होते हुए करबला तक के बीच में आने वाले तमाम अतिक्रमण को हटाया गया और कुछ लोगो पर जुर्माना भी किया गया ।