Firozpur Jhirka me ek bheyanak accident track ne kuchla ek bike Sewar ko
खूनी रोड पर एक और घर का चिराग बुझा,
आज लगभग 3 pm फिरोजपुर झिरका के मायरा हॉस्पिटल के सामने एक ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया।
ट्राला युवक के सिर के ऊपर से निकला,
एक्सीडेंट के तस्वीर इतनी भयानक थी की सोशल मीडिया मापदंडों के मुताबिक अपलोड नहीं किया जा सकता।
मृतक बिरसिका गांव का बताया जा रहा है।
विशेष बात.......
एक्सीडेंट में मरने वाले की हेल्प करने से ज्यादा कैमरामैन दिख रहे थे,
मरने वाले में किसी की दिलचस्पी नहीं थी, जो रुककर देख रहा था वो बस इसलिए कि कोई अपना तो नहीं है,
ये इस बात का सुबूत है कि हम कितने संवेदनहीन हो चुके हैं।