भारतीय रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र (PMBJK) स्थापित किए जा रहे हैं।
•भारतीय रेलवे हमारे देश की लाइफ लाइन की तरह है। क्योंकि हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों के सफर में रहता है। ऐसे में इंडियन रेलवे एक तरफ जहां रेल यात्रियों के लिए बेहतर खान-पान और अन्य सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने रेल यात्रियों को किफायती दाम पर दवाइयां भी मुहैया करवाने की योजना बनाई है। इसके लिए भारतीय रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र (PMBJK) स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, लखनऊ जंक्शन, बनारस एवं काशीपुर स्टेशनों पर भी ये जनऔषधि केन्द्र स्थापित किए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, लखनऊ जंक्शन, बनारस एवं काशीपुर स्टेशनों पर स्थापित जनऔषधि केन्द्रों से रेल यात्री किफायती दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोग की वस्तुएं खरीद कर फायदा उठा रहे हैं।