logo

मानव कल्याण एक संकल्प संस्था की नवकिरण शाखा का हरियाली तीज महोत्सव मिल्क बार स्टूडियों में भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ।

अलीगढ़। मानव कल्याण एक संकल्प संस्था की नवीन शाखा नवकिरण का हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मैरिस रोड स्थित मिल्कवार स्टूडियो में किया गया जिसमें सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ इसकी शुरुआत की जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व महापौर शकुंतला भारती, रविता वार्ष्णेय, गिनीशा वार्ष्णेय, द्वारा गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित से हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम हाउजी गेम खिलाया गया, उसके पश्चात राधा कृष्ण जी की नृत्य प्रतियोगिता हुयी, उसके बाद हरियाली तीज मल्हार के साथ मात्र शक्तियों की नृत्य प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिए गए। जिसमें तीज क्वीन जौली को पर्ची डालकर चुना गया। कार्यक्रम में प्रबंधिका हिमांशी वार्ष्णेय एंव नवकिरण शाखा की अध्यक्षा दिव्या वार्ष्णेय ने संयुक्त रुप से बताया कि इस दिन महिलायें अपने हाथों, कलाइयों और पैरों आदि पर विभिन्न कलात्मक रीति से मेंहदी रचाती हैं। इसलिए हम इसे मेहंदी पर्व भी कह सकते हैं। इस दिन सुहागिन महिलायों द्वारा मेहँदी रचाने के पश्चात् अपने कुल की वृद्ध महिलाओं से आशीर्वाद लेने की भी एक परम्परा है। वहीं मानव कल्याण संस्था की महामंत्री मोना गुप्ता ने बताया कि हरियाली तीज के उत्सव को मनाने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना है। मानव कल्याण संस्था नवकिरण शाखा की मीडिया प्रभारी दिव्या देशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समाज में सामाजिकता संस्कृति एंव बाल विकास संस्था हमारी समय समय पर इस तरह से समाज सेवा के कार्य आयोजन करती रहती हैं हरियाली तीज महोत्सव पर इस दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की कामना के लिए व्रत रखा जाता है कार्यक्रम में सभी महिलायें ने हरे परीधान में आयीं और सभी महिलाओं ने गीत-संगीत के बीच भजन और हरियाली तीज के गीत पेश किए. इस मौके पर पूरा माहौल हरियाली में डूबा हुआ नजर आया । कार्यक्रम मुख्य रूप से नवीन शाखा की प्रबंधिका हिमांशी वार्ष्णेय, अध्यक्षया दिव्या वार्ष्णेय, महामंत्री मोना गुप्ता, कोषाध्यक्ष शेफाली गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिव्या देशभक्त, इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य शाखा से प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक , आशीष बजाज, शिवेश वार्ष्णेय, हिमांशी वार्ष्णेय, इति गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

7
6915 views