अभी-अभी पिंजौर के भोगपुर में हुआ गंभीर एक्सीडेंट
पिंजौर नजदीक हिमशिखा गांव भोगपुर में हुआ भयंकर एक्सीडेंट गाड़ी नंबर HR49A8550 ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर आटो के पीछे आ रहे साइकिल सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसका एक पैर टूट गया और एक बाजू टूट गई और पैर के मांस के टुकड़े बाहर सड़क पर गिर गए और पुलिस को 112 पर कॉल करने के बाद भी पुलिस कम से कम आधे घंटा लेट आई । घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में लेकर गए हैं।