logo

सड़कों को रोशन करने के लिए लगाई स्ट्रीट लाइटें राम भरोसे

डेराबस्सी (मोहाली, पंजाब)। अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित डेराबस्सी शहर में रात को सड़कों को रोशन करने के लिए लगाई स्ट्रीट लाइटें राम भरोसे हैं। इनमें बैकअप की सुविधा न होने के चलते आए दिन बंद हो जाती हैं। इसका असर आवाजाही करने वाले राहगीरों पर पड़ता है, क्योंकि बिजली सप्लाई में कोई न कोई खराबी आ जाने के बाद हाईवे की स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती है। इस कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है।

सरस्वती विहार कॉलोनी से लेकर गांव भांखरपुर तक हाईवे की मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों के लिए जो पोल लगाए हैं। उन पर लगी स्ट्रीट लाइटों में बैकअप की सुविधा नहीं है। स्ट्रीट लाइटें रात के समय अचानक बंद हो जाती है। इसका खामियाजा हाईवे से आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। वहीं, गत दिवस बरवाला रोड पर ट्राले की टक्कर से बिजली खंभा हिल गया जिसकी वजह से डेराबस्सी ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइट्स बंद हो गई। दूसरी ओर रात के समय धुंध की वजह से ओवरब्रिज की लाइटें बंद होने की वजह से अंधेरा पसर गया। धुंध की वजह से वाहन चालकों को रास्ता ढूंढने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर स्थित स्ट्रीट लाइटों में बैकअप की कोई सुविधा नहीं है। इस कारण पैट्रोलिंग टीम रात को मुख्य हाईवे की सड़कों की निगरानी करती है।

126
14671 views