बिहार है तैयार शाइनिंग आइकन के चौथे संस्करण के साथ
प्रतिभा एवं मॉडलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए शाइनिंग इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा गत 3 वर्षों से पटना शाइनिंग आइकॉन नामक शो करवाया जा रहा है जिसमें की अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतिभागी 50 ब्रांड्स और 300000 आम जनता जुड़ी है।पटना शनइनिंग आइकॉन के चौथे संस्करण में पूर्वी भारत के जाने-माने मीडिया मैनेजमेंट कंपनी इंवेंटम भी साथ जुड़ी है।
Patna Shining Icon 2021 में Mrs Asia Universe - Richa Sharma और Mrs World Tourism - Dr. Tara Sweta Arya की उपस्थिति रहेगी जिससे कि बच्चों को अपने कैरियर का सही ज्ञान प्राप्त हो।
बच्चों के करियर के लिए Talentom द्वारा सेल्फ ऑडिट और करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है जिससे कि बच्चे पढ़ाई एवं अपनी रुचि में बराबर बैलेंस बनाकर आगे जीवन में बिहार का नाम रोशन करेंगे।