logo

*बरसाना: श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर की नगरी में शनिवार को उमड़ा भक्तो का जनसैलाब।*

नूंह/नितिन वर्मा
बरसाना: हिन्दू धर्म में मंदिरों में ईश्वर की पूजा का अलग ही महत्त्व है। देश के विभिन्न मंदिरों स्थित हैं जिनमें अलग-अलग देवी देवताओं की पूजा करने भक्तजन दूर-दूर से आते हैं। ऐसे ही मंदिरों में से एक है में उत्तर प्रदेश के बरसाना में स्थित राधा रानी का मंदिर, यह एक अति विशिष्ट हिन्दू धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश, मथुरा के बरसाने में स्थित है और यह मंदिर पूरी तरह से देवी राधा को समर्पित है। यह स्थान कृष्ण के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। 250 सीढ़ी चढ़ने के बाद राधा रानी के दर्शन होते है ।
श्री लाडली जी के मंदिर में शनिवार को भक्तो की बड़ी कतारे दिखी।
श्री लाडली जी का धाम लोगों की आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र बन गया है. ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी भक्त सच्चे मन से राधा रानी के दर्शन करता है राधा रानी उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं. यही वजह है कि सावन के महीने में श्री लाडली जू के मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है.
सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस बल की तैनाती भी की जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नहीं हो.

9
1142 views