logo

पुलिस सुरक्षा में निकला जोगी नवादा से कांवड़ियों का जत्था

बरेली - जोगी नवादा के चक महमूद से रविवार को कावड़ियों का जत्था कछला के लिए रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस टीम लगातार मुस्तैद रही। इलाके में कई बार पहले विवाद हो चुका है। ऐसे में कावड़ निकलने से पहले बारादरी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। संवेदनशील इलाकों से पुलिस सुरक्षा में कांवड़ियों का जत्था निकला। कांवड़ियों के साथ विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। सावन के चौथे सोमवार को जिले में सबसे अधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

36
8720 views