logo

बोलेरो-स्कूटी टक्कर में युवक की मौत, पुलिस पर नशे में होने का आरोप, परिजनों और राष्ट्रीय बजरंग दल का आक्रोश

रामनगर: शनिवार की दोपहर रामनगर और हल्द्वानी मार्ग स्थित छोई के समीप एक बोलेरो गाड़ी और स्कूटी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए थे। बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का है।19 वर्षीय अर्पित पवार, जो रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी का निवासी और बी कॉम का छात्र था, एक मजदूर वसीम के साथ बैलपड़ाव से वापस रामनगर की ओर आ रहा था। तभी छोई के समीप एक बोलेरो वाहन से स्कूटी की टक्कर हो गई, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल चिकित्सकों ने अर्पित पवार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वसीम मृतक अर्पित के यहां मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था, और वे दोनों टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बोलेरो वाहन में तैनात पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल नहीं कराया. इससे नाराज़ परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली के बाहर नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष भानु सैनी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पुलिस की लापरवाही का परिणाम है. हम मांग करते हैं कि आरोपी पुलिस कर्मी का तुरंत मेडिकल कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।अर्पित की मां ने भी अपने बेटे की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मेरा बेटा निर्दोष था, और उसे इस तरह खोना असहनीय है. हम न्याय की मांग करते हैं और चाहते हैं कि दोषियों को उनके कर्मों की सज़ा मिले।वहीं, सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि उनके द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक द्वारा वाहन को नशे में चलाया गया है, तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

44
16541 views