logo

शिविर का शुभारंभ नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ के कर कमलों से बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ड्राप पिला कर किया जायेगा|

गौलोकवासी श्री बालकृष्ण शर्मा एवं गौलोकवासी श्रीमती यशोदा शर्मा की स्मृति में नीरज शर्मा, धीरज शर्मा एवं परिवार की ओर से व आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा एवं कैराली आयुर्वेदिक फार्मा के सहयोग से द्वारा दिनांक 11अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सालय परिसर में जन्म से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये निशुल्क विशाल स्वर्ण प्राशन शिविर, वात रोग, मधुमेह (शुगर), रक्ताल्पता (खून की कमी) एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर का शुभारंभ नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ के कर कमलों से बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ड्राप पिला कर किया जायेगा। शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि शिविर में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। डॉक्टर दिव्य प्रकाश व डॉक्टर गीतांजलि के द्वारा साइटिका दर्द जानु शूल, कन्धे दर्द, कमर दर्द,गर्दन दर्द एवं वेरीकोज वेन से पीड़ित रोगियो की जांच कर चिकित्सा परामर्श व निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। शिविर में उपरोक्त रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत कटी बस्ती क़मर दर्द मे, जानुधारा मशीन से घुटनों के दर्द मे, ग्रीवा बस्ती सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में, स्नेहन स्वेदन के, माइग्रेन एवं रक्तचाप, अनिद्रा मे शिरोधारा एवम रक्तमोक्षण कर्म द्वारा वेरीकोज वेन में उपचार किया जाएगा। रोगी अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लावें।

1
2729 views