logo

किसान पीजी कॉलेज में सम्पन्न कराई गई विशेष योग कार्यशाला

बहराइच। राज्य सरकार के नियमानुसार कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए रविवार की सुबह शहर के प्रतिष्ठित योग संस्थान टेक सत्यम योगा इंस्टीट्यूट बहराइच की ओर से किसान पीजी कॉलेज बहराइच में एक दिवसीय विशेष योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस योग कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था जिससे वे भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति अपना बचाव कर सकें एवं खुद के साथ साथ परिवार एवं राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। 

योग की इस विशेष कार्यशाला का संचालन संस्थान के प्रबंधक एवं योगाचार्य श्री सत्यम सिंह जी के द्वारा किया गया।  योग कार्यशाला  का आयोजन कालेज के पूर्व  प्राचार्य एवं सचिव मेजर डॉक्टर एस पी सिंह, कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना एवं करियर काउंसलिंग सेल के चीफ एवं अर्थशास्त्र विभाग के मुख्य नियंता डॉ राजवीर सिंह के संरक्षण में किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के संचालक एवं भूगोल विभाग के प्रोफेसर श्री दिनेश कुमार शुक्ला एवं सहायक योगाचार्य सुशील कुमार बाजपेई आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


126
17093 views
  
6 shares