वाराणसी के चौकाघाट में बना कोविड वैक्सिन का पहला भंडारण गृह
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैश्विक महामारी करोना के टीकाकरण कि पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है, इसी क्रम में वैक्सिन के ड्राई रन के मद्देनजर वैक्सिन का भंडारण गृह चौकाघाट क्षेत्र में स्थापित किया गया है।
यहां भारत बायोटेक और आई सी एम् आर द्वारा विकसित को वैक्सिन
और कोविशील्ड(ऑक्सफोर्ड और अस्ट्रजोनिका द्वारा विकसित)का भारतीय वर्जन को टीकाकरण हेतु रखा जाएगा।