logo

पुलिस भर्ती परीक्षा: बरेली में आला हजरत उर्स के लिए बदले जाएंगे सात केंद्र, सुरक्षा पर अफसरों ने किया मंथन

बरेली में आला हजरत का विश्व प्रसिद्ध तीन रोजा उर्स 29 से 31 अगस्त तक चलेगा। इस बीच 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। वहीं उर्स में देश-विदेश से जायरीन आएंगे। इसके चलते उर्स स्थल के पास सात परीक्षा केंद्र बदले जाएंगे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बदले गए परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। अधिकारियों व उर्स आयोजकों को सभी जरूरी तैयारियां पहले से ही पूरा कराने के लिए कहा। साथ ही, उर्स में आने वाले जायरीन के लिए निर्धारित पार्किंग की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश आयोजकों को दिए। नगर निगम को साफ-सफाई, इस्लामिया ग्राउंड में गड्ढे भरवाने, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
विद्युत निगम को जर्जर तार दुरुस्त कराने, प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बड़े वाहन का रुट डायवर्ट करने, चौपुला से आगे की ओर छोटे वाहनों की भी आवाजाही प्रतिबंधित करने, इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज के जर्जर भवन पर नोटिस चस्पा कराने को कहा।

अलग-अलग समय पर निकालें झंडा जुलूस, शोभायात्रा

29 अगस्त को गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली जाती है और इसी दिन उर्स के लिए झंडा जुलूस भी निकलेगा। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने दोनों की अनुमति देने के दौरान अलग-अलग समय का ध्यान रखने के निर्देश दिए। तय मानक में डीजे बजाने का सुझाव दिया। जायरीन बस/रेलवे स्टेशन पर ज्यादा देर न रुकें, भीड़भाड़ न करें, इसकी अपील कराने के लिए कहा गया।


64
5506 views