अपंग भवन बनवाने के लिए नंदुरबार जिला कलेक्टर को दिया आवेदन
नंदुरबार। भालेर गाव के जनता दल जिला अध्यक्ष आनंदा कैलाश पाटील और उनके साथियों ने को नंदुरबार जिले में अपंग भवन बनवाने की मांग करते हुए नंदुरबार जिला कलेक्टर राजेन्द्र भारुड एवं डेप्युटी कलेक्टर शिरसागर साहेब को आवेदन पत्र दिया।