logo

बिहार के दरभंगा जिला के DMCH गायनिक वार्ड में नही है दवा काउंटर पर डॉक्टरों के लिखे हुए दवा

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिला के DMCH गायनिक वार्ड में दवा काउंटर पर डाक्टर की लिखी हुई दवाएं नहीं उपलब्ध हैं। 

एक नार्मल डिलीवरी के डॉक्टर करीब 3000 रुपये की दवा लिखते हैं  और यहां के डॉक्टर मरीज के तीमारदार से बोलते है कि ये लीजिए दवा का पर्ची और बाहर से जल्दी लेकर आइये दवा
गौरतलब है कि गरीब परिवारों के लोग सरकारी हॉस्पिटल में यह सोचकर जाते हैं कि सरकारी हॉस्पिटल जायेंगे तो पैसा नहीं लगेगा।

पहले तो डॉक्टर के द्वारा लिखे हुए दवाएं लाने में की लगभग पांच हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। उसके बाद नार्मल डिलीवरी होने के बाद वो गरीव परिवार को बोला जाता है कि यदि आपको लड़का हुआ है 3000 दीजिये वही लड़की होने 1000 से 2000 रुपये मांगे जाते हैं।

जब मरीज का इतना सारा पैसा खर्च सरकारी हॉस्पिटल में ही हो जाता है तो फिर सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों को आखिर किस बात की सैलरी मिलती है।

126
14694 views