logo

पकड़ी से पनियरा मार्ग 3 साल से खराब है न यहां का वित्त राज मंत्री जागता है न यहां का कमजोर विधायक

जन जन की समस्या है पकड़ी से पनियरा जल्दी से जल्दी सही हो जाए क्योंकि अधिक से अधिक यात्रियों को आने-जाने की सुविधा के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है कोई गद्धक में गिर जा रहा है कोई पुल पर गिर जा रहा है यहां के सांसद और विधायक को दिखाई नहीं देता है यह सिर्फ वोट लेने के लिए रास्ता बदल कर आ जाएंगे लेकिन यह 3 साल से ऊपर हो गया अभी तक इस पर कोई ना करवाई हुई ना यहां का डीएम ध्यान देता है नया का सांसद ना यहां का विधायक इसलिए जनता की यह मांग है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए जैसे आने-जाने में किसी को बधा न हो क्योंकि यात्रियों बहुत दूर जाते हैं पनियरा मुजरी फिर भटहट से फिर परतावल से लोग इस रास्ते आते हैं और यह रास्ता चारों तरफ से लोगों को जोड़ता है इसलिए हमारी आपसे विनम्र निवेदन है कि यहां के सांसद और विधायक और जिलाधिकारी महोदय से की जल्द से जल्द इस पर पुल का निर्माण करने की आवश्यक कार्रवाई करें

0
0 views