logo

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर।
बस की ठोकर से महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत। बाइक चालक को आई गंभीर चोटें।
अपने ससुराल मिठवल बाजार से अपने मायके तरहर गांव नाग पंचमी पर मनाने जा रही थी महिला।
मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस शव को अपने काव्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डुमरियागंज के खीरा मंडी के पास की है घटना।

68
13061 views