logo

Golden Palm Sawan Mahotsav Exhibition _2024

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोल्डन पाम सोसायटी सावन महोत्सव प्रदर्शनी अति हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 3 दिवसिया चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 अगस्त 2024 से हो चुका है जो 10 अगस्त 2024 तक चलेगा। लजिज व्यंजन और तरह-तरह के शॉपिंग स्टॉल आस - पास जैसे गोल्डन पाम सोसायटी, निरंजनपुर गांव, स्कीम 136, पिंक सिटी, स्कीम 114, कबीटखेड़ी के लोगो के लिए मानो मनोरंजन का केंद्र बन गया है जहां हजारों की संख्या में लोग आकर शॉपिंग के साथ लजिज व्यंजन का लुफ्त उठा रहे हैं। इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह है कि इसको आयोजित करने वाली महिलाएँ हैं। जिसमें मुख्यतः श्रीमती ज्योति प्रभा दास (मालिक, ग्लो एंड गो ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक्स, स्कीम 136), श्रीमती सुप्रिया तिवारी (मालिक, सुप्रिया's कलेक्शन, स्कीम 114 ) और अन्य महिलाएं हैं।
नारीशक्ति की यह एक अद्भुत प्रतिभा है
प्रदर्शनी का पता: गोल्डन पाम सोसाइटी मेन गेट गार्डन, निरंजनपुर, स्कीम नंबर 136, इंदौर, मध्य प्रदेश
समय: दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक

105
9585 views