logo

आज नाग पंचमी देशभर में मनाया जा रहा है संवाददाता मकबूल खान झांसी उत्तर प्रदेश

9 अगस्त 2024 आज देश भर में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है यह त्यौहार नाग देवता को समर्पित है ऐसी मान्यता है कि इस दिन सांपों को दूध पिलाने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और नाग देवता की पूजा करने से सुख शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग को हराया था तब उसे एहसास हुआ की यह कोई साधारण बालक नहीं है तो उसने भगवान श्री कृष्ण से दया की भीख मांगी कृष्ण भगवान ने उसे क्षमा कर दिया और उसकी जान बख्श दी और उससे वादा लिया वह है अब गोकुल के निवासियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा नाग पंचमी का दिन भगवान कृष्ण की कालिया नाग पर विजय का प्रतीक है
संवाददाता मकबूल खान झांसी उत्तर प्रदेश

57
26188 views