logo

संयुक्त अभिभावक संघ का आज डी.ए.वी ,ढोरी के प्रधानाध्यापक सर के साथ मीटिंग किया गया मीटिंग किया गया

आज दिनांक 8 अगस्त को डी.ए.वी ,ढोरी के आदरणीय प्रधानाध्यापक सर के साथ संयुक्त अभिभावक संघ का मीटिंग किया गया जिसमें प्रिंसिपल सर के तरफ से सभी बिंदुओं पर सहयोग करने की बात कही गई.......

मीटिंग में निम्नलिखित बातों पर चर्चा की गई!

1. पूर्व में दिए गए मांगपत्र पर विचार किया जाए


2. स्कूल के क्लास में सभी बच्चों को एक जैसा पारदर्शिता के साथ पढ़ाई एवं ध्यान दिया जाए


3. स्कूल के क्लास के समय शिक्षक एवं छात्र का वार्तालाप इंग्लिश भाषा में करवाया जाए एवं English spoken class की व्यवस्था प्रत्येक दिन करवाया जाए

4, प्रतिदिन सभी बच्चों का कॉपी चेक किया जाए

आदरणीय प्रिंसिपल सर को पूरे संयुक्त अभिभावक संघ के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏

संयुक्त अभिभावक संघ परिवार के सभी सदस्यो को धन्यवाद। जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्य होने के वाबजूद भी थोड़ा-बहुत समय निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाए।🙏🏼🙏🏼

135
5384 views