logo

शाकाहारी भोजन की जगह धोका

शामलीः हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का खाने को लेकर शामली जनपद में हंगामा देखने को मिला. यहां बाबा भोले के भक्त गंगा स्नान करके लौट रहे थे तभी वो खाने वाले एक ठेले पर रुके. आरोप है कि ठेले वाले ने वेज बिरयानी बोलकर उन्हें नॉनवेज बिरयानी पैक करके दे दी. जब उन्होंने खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने ठेले पर जाकर जमकर हंगामा मचाया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. यह सब देखकर दुकानदार फरार हो गया

98
1402 views