logo

केंद्रीय मंत्री गडकरी जी से मिले सांसद श्री पाटील *खंडवा संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभाओं के नवीन मार्गों की स्वीकृति व उन्नयन हेतु किया अनुरोध*

बुरहानपुर। आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितीन गडकरी जी से खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने भेंट कर उन्हें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का दायित्व फिर से मिलने पर शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान सांसद श्री पाटील ने खंडवा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओ के विभिन्न नवीन सड़कों के प्रस्ताव उनके समक्ष रख स्वीकृति हेतु आग्रह किया श्री गडकरी जी ने आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावओ पर सकारात्मक निर्णय लेकर स्वीकृति दी जाएगी।

*इन मार्गो की स्वीकृति सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर किया अनुरोध*

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा संसदीय क्षेत्र के सभी 8विधानसभाओ में अलग-अलग मार्गों की स्वीकृति हेतु अनुरोध करते हुए बताया कि खंडवा शहर की यातायात सुविधा को देखते हुए रूधी से दुलहार राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति, बुरहानपुर शहर में आवागमन की सुविधा हेतु मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल पर ग्राम झिरी से शाहपुर तक कॉन्क्रीट व्हाइट टोपिंग मार्ग की स्वीकृति, बुरहानपुर शनवारा चौराहा से लालबाग रेलवे स्टेशन पर कॉनक्रीट व्हाइट टोपिंग रोड निर्माण बनाने, बुरहानपुर सिंधीबसत्ती चौराहा से लोनी महाराष्ट्र बॉर्डर एन एच 753 बीई पर बिटुमिन लेयर के स्थान पर फोरलेन कॉन्क्रीट व्हाइट टोपिंग मार्ग पुलिया सहित निर्माण करने, विधानसभा बागली के पेडमि से उदय नगर कनाड़ मार्ग के निर्माण, बुरहानपुर के रेणुका माता मंदिर से कलेक्टर कार्यालय तक 4 लेन मार्ग निर्माण, बुरहानपुर के ग्राम सिरपुर,जामली,डोंगरगांव,बोरगांव जिला खंडवा मुख्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं उन्नयन करने, खंडवा के अंतर्गत ग्राम भोजाखेड़ी,बरुड, हरसवाड़ा फाटा,सिरसोदा, छैगांवमाखन का मार्ग से छिखेल होते हुए पश्चिम निमाड़ के ग्राम फिफराड के पास राज्य मार्ग 26 से जोड़ता है।इस प्रकार यह मार्ग सिरसोदा, निहालवाड़ी, पंधाना दीवाल होते हुए पश्चिम निमाड़ के ग्राम झिरनिया से जोड़ता है यह मार्ग अत्यंत खराब होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को आवागमन में असुविधा हो रही है जनहित में मार्ग के नवनिर्माण हेतु आग्रह है, संसदीय क्षेत्र के ग्राम बागली, जटाशंकर,जिनवानी, कुंडाखेड़ी,कांटाकोड जिला देवास को 4 लेन की स्वीकृति, खरगोन जिले के कसरावद,पीपलगोन, लोन्धी, बेड़ियां एमडीआर मार्ग के उन्नयन, बुरहानपुर के जलगांव जामोद महाराष्ट्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति तथा बुरहानपुर अंकिता टॉकीज से कलेक्टर कार्यालय तक सड़क मार्ग की स्वीकृति हेतु पत्र सौप निवेदन किया श्री गडकरी जी ने विश्वास दिलाया कि खंडवा संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

6
2288 views