बिहार के अररिया जिला में दुनिया का सबसे हैरतअंगेज पुल एक किसान के खेत में बनाया गया
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक स्थित परमानंदपुर गांव में दुनिया का सबसे हैरतअंगेज पुल एक किसान के खेत में बनाया गया है,
पुल के दोनो और कोई रास्ता ही नहीं है.
ना उतरने का, ना चढ़ने का.
यूं भी कह सकते है कि ना आगे है ना पीछे है,
बस बीच का बना के छोर दिया गया है...
बताया जा रहा है कि इस पुल को बनाने में 3 करोड़ से भी ज्यादा रूपये की राशि लगी है...