logo

हरियाली तीज पर जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह द्वारा, भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने से वंचित न रहे इस उपलक्ष में सी पी आर (CPR)हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0(CPR) का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।

नूह हरियाणा 07.08.2024
घायल की सांसे ना चलने की सूरत में सी पी आर तकनीकी से बचाई जा सकती हैं जिंदगियांI
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम हिस्सा बने जिले का हर नागरिक : धीरेंद्र खड़गटा,जिला कलेक्टर नूह ।
जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह धीरेंद्र खड़गटा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह ने हरियाली तीज के मौके पर आज बुधवार को एक दिवसीय सी पी आर (CPR)तकनीकी एवम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रैड क्रॉस भवन नूह में किया।
जिला उपायुक्त एवम अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह ने जिला वासियों को मैसेज देते हुए कहा है की प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सी पी आर (CPR) तकनीकी का ज्ञान अवश्य लेना चाहिए। सी पी आर का ज्ञान बहुमूल्य जिंदगियों को बचा सकता है।
आज की गई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने से वंचित न रहे उसी के चलते जिला के करीब 75 गांवों युवाओं को सर्वप्रथम जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की वाहन चलाते समय हेलमेट एल, शीट बेल्ट, का प्रयोग अवश्य ही करें। नाबालिग से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने से परहेज करें। हमेशा अपनी निर्धृत लाने में निर्धरित स्पीड, निर्धारित वजन लेकर ही वाहन चलाएं।
उसके उपरांत उन्होंने बेसिक फर्स्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, बिजली का करंट, पानी डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, साँस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0 विधि का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।
इस कार्यशाला के आयोजन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह के सचिव महेश गुप्ता, नरेश डागर, नितिन वर्मा का अहम योगदान रहा।
सभी मेरे AimaMedia के परिवार तथा मेरे भारतवासियों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं -नितिन वर्मा

6
5383 views