logo

जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर 50% कि पाबंदी हटाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान अल्पसंखयक कांग्रेस बहराइच।

जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने हेतु हस्ताक्षर अभियान अल्पसंखयक कांग्रेस कमेटी मासूपुर विधान सभा मटेरा में चलाया गया।
दिलशाद अहमद अध्यक्ष 284, विधान सभा क्षेत्र मटेरा के नेतृत्व में मुबीन खान विधान सभा परभारी मटेरा, फरियाद खान, हाजी इकबाल अहमद, हाफिज सगीर अहमद शाह,डॉक्टर इमरान अहमद , जहरुद्दीन खान , अरशद शाह, असद अहमद, शुएब शाह, कादिर खान, लियाकत अली आदि व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

57
7961 views