शाही क्षेत्र में हुई महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्क्रैच जारी किये।
शाही क्षेत्र में हुई महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्क्रैच जारी किये।
बरेली में थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुयी पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्कैच जारी किये जा रहे हैं। उपरोक्त स्केैचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। स्कैचों की सूचना निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर कॉल के माध्यम से दी जा सकती है।
*पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली*- मो0नं0 9454402429, 9258256969
*क्षेत्राधिकारी मीरगंज*-मो0नं0 9454401327
*थानाध्यक्ष शाही*-मो0नं0 9454403101, 9258256965