logo

04 अगस्त 2024 दिन, रविवार, विद्यापति भवन पटना बिहार में आयुर्वेद दवा निर्माता कंपनी अमूल्या हर्ब्स द्वारा "आगाज" कार्यक्रम संपन्न हुआ।

04 अगस्त 2024 दिन रविवार,पटना बिहार में आयुर्वेद दवा निर्माता कंपनी अमूल्या हर्ब्स द्वारा "आगाज" कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वैश्विक पटल पर प्रसिद्ध सांस्कृतिक नगरी पाटलिपुत्र वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना के नाम से जाना जाती है है। बिहार प्राचीन काल से ही विद्या का केंद्र रहा है।
बिहार राज्य में कई प्रसिद्ध साहित्यकार और कवि भी हुए जिनमें 13 वीं शताब्दी में कविकोकिल विद्यापति जी का भी नाम है। कवि विद्यापति जी के नाम पर बना हुआ बिहार राज्य का सभागार "विद्यापति भवन" में आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी अमुल्या हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा "आगाज" कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने बिहार, बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए हुए सभी डिस्ट्रीब्यूटर(अचीवर्स) को लेबल वाइज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के टॉप मोस्ट डायनामिक लीडर सुनील देवगन और श्री मुकेश सिंह के साथ साथ अमुल्या हर्ब्स के सी.
एम.डी. डा.मनीष मारवाह जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से डायमंड डायरेक्टर अल्ताफ हुसैन अंसारी और बिहार के दोनों डायमंड डायरेक्टर धर्मवीर कुमार और शैलेंद्र कुमार का पॉडकास्ट इंटरव्यू खुद एम.डी. डा. मनीष मरवाह जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी पाचों कार एचिवर्स गुलशन कुमार,डॉक्टर शिवबचन,एम.डी.मेराज,डा. दुर्वेश कुमार एवं राधेश्याम केसरी को अमूल्या हर्ब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.मनीष मरवाह द्वारा बुके एवं पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष जी ने बताया कि कोई भी ऑर्गेनाइजेशन तीन बिंदुओं पर टिका रहता है पहला जन हित का निर्णय दूसरा विश्वसनीयता और तीसरा ईमानदारी।
मनीष सर ने बताया कि आज भारत में दो समस्या मुख्य है पहली बीमारी और दूसरी बेरोजगारी। अमूल्या वैलनेस सेंटर आज एक आर्थिक स्वालंबन के लिए एक ऐसा संसाधन है जिससे हम अपनी आर्थिक समस्याओं के निवारण के साथ साथ बीमारी को भी जड़ से खत्म कर सकते हैं ।
अपने संबोधन में एम.डी. मनीष सर ने सभी देश वासियों को संदेश दिया की आने वाले दिनों में हमे अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हम सभी को आयुर्वेद अपनाने की आवश्यकता है। जिससे हम प्राचीन वैदिक परंपरा को आगे ले जा सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए सदैव सराहनीय काम करने की सलाह दी।
संवाददाता
गाजीपुर से
राधेश्याम केसरी
9415864534

68
9657 views