logo

जन्म दिन पर निरंजन चौधरी के कुछ यादगार स्मरणीय क्षण

आज अपने परिवार और मित्रो के बीच कब पांच दशक निकल गये ,अहसास ही नही हुआ ,दुनिया मे जब 52 साल पहले मेरा अवतरण हुआ था तो ,सभी कार्य और जीवन शैली बडी सुन्दर और सादा थी ,जब जवानी की दहलीज की अगडाई कालेज के हरे भरे मैदान से गुजरी थी ,तब आसमान से ऊंचे सपने लेकर नये कलेवर के साथ व्यवसायिक जीवन मे कदम रखा तो असख्य प्यारे मित्रगण जुडे और बिछुडे और कुछ पाने के जनून में रमते रमते आज भी भागम-भाग की दौड में हर क्षण प्रयास है कि एक दिन उन सपनो को प्राप्त कर लू जो कालेज के हरे भरे ग्राउण्ड मे दिन में देखे थे । परन्तु आज जीवन के पाच दशक की उम्र मे एक संतोष है, कि ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ साथ मेरे माता पिता का आशीर्वाद भी स्वर्ग से मुझे मिल रहा है ,और मेरे हरे भरे जीवन को रंगों से रगने मे मेरी जीवन संगिनी ने हर सुख-दुख मे मेरा साथ देने के साथ-साथ हर क्षण मेरे मनोबल को हिमाचल की ऊंचाई की तरह बुलन्द बनाये रखा है ,और आज एक सफल जीवन के साथ मेरे परिवार और मेरे मित्रो का सहयोग और विश्वास बना हुआ है ,जिससे मुझे हर क्षण दुनिया और समाज के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है , मेरे सभी चहेते मित्रो और परिवार जनो को ह्दय की गहराई से धन्यवाद और अटूट प्यार ,आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का हर नये साल मे अभिलाषी रहुगा । धन्यवाद
जन्मदिन पर मेरे दिल के शब्द।
निरंजन चौथरी

10
8697 views