
भड़के विधायक उमाशंकर ने किसे कहा कि देंगे दु-चार हाथ तो ठीके हो जाएगा!
हजारीबाग के बरही में फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मंत्री और विधायक ने कारखाने का निरीक्षण किया. इस दौरानों ने फैक्ट्री संचालक को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि इस फैक्ट्री में ब्लास्ट से कई मजदूर जख्मी हो गये. इसी कारण मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक उमाशंकर अकेला कारखाने का निरीक्षण करने के लिए गये थे."
हजारीबाग: जिला में बरही थाना क्षेत्र के रियाडा में संचालित एक पवन पुत्रा नामक फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे. यहां उन्होंने सुपरवाइजर की जमकर क्लास लगाई.
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बरही के टाउन हॉल में ओबीसी महापंचायत कार्यक्रम में पहुंचे थे. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने कार्यक्रम के बीच में फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए वहां से निकल गये. उन्होंने कारखाने की स्थिति का जायजा लेते हुए कंपनी के सुपरवाईजर को बुलाया और वहां पर कितने मजदूर काम कर रहे थे, इसकी जानकारी मांग रहे थे. लेकिन सुपरवाईजर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री भड़क गये. वहीं विधायक उमाशंकर अकेला ने गुस्से में इतना तक बोल गये कि देंगे दु-चार हाथ तो ठीके हो जाएगा.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने वहां उपस्थित डीएसपी को यह कहा कि जब सुपरवाईजर ही सेफ्टी किट का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो यहां के मजदूर कितने सुरक्षित होंगे. ये कहते हुए मंत्री ने सुपरवाईजर को कस्टडी में लेने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अमानवीय घटना की पुर्नावृति ना हो इसके लिये स्थानीय सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को मैंने खुद से फोन कर दिया है जांच होगी और कार्रवाई भी होगी.
बता दें कि बरही के रियाडा स्तिथ पवन पुत्रा नामक फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से इसमें काम करने वाले उस शिफ्ट के सभी मजदूर भट्टी में चले गये थे. जिसमें 3 मजदूरों को घायल अवस्था में हजारीबाग बेहतर इलाज के भेज दिया गया. लेकिन बाकी मजदूर भट्टी में फंस गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कंपनी में एक शिफ्ट में 20 मजदूर काम करते थें. इस हादसे में सभी मजदूर फंस गये जिसमें 3 लोगों को निकाल कर इलाज के लिये भेजा गया है लेकिन बाकी 17 मजदूर कहां हैं इसकी पुष्टि कोई भी नहीं कर पा रहा है.