logo

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के बरही स्थित रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्र प्लांट की चिमनी में ब्लास्ट होने के बाद 15 मजदूरों की मौत की आशंका


झारखण्ड के हजारीबाग में पवन पुत्र स्पंज आयरन प्लांट के चिमनी में ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंच गए हैं."


हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के बरही स्थित रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्र प्लांट की चिमनी में ब्लास्ट होने के बाद 15 मजदूरों की मौत की आशंका है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दुर्घटना में चार मजदूरों के पूरी तरह जलने की खबर है। घायल मजदूरों को आरोग्यम अस्पताल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पवन पुत्र प्लांट से अबतक सात मजदूर बाहर निकले हैं।

कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में कई मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गई. हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टर रजत चक्रवर्ती ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह घटना घटी है. घटना जब घटी थी उस समय भारी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम भी कर रहे थे. घटना के बाद फैक्ट्री में आपाधापी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी घटना स्थल पर तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे बरही प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने बताया कि हमने यहां पहुंचकर जांच की है. अब तक 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

वहीं खोजबीन भी की जा रही है कि कहीं कोई मजदूर फंसा हुआ तो नहीं है. उन्होंने कितने लोगों की मौत हुई है इसकी जानकारी नहीं दी है.
अपडेट जारी है........

24
1477 views