logo

लापरवाही :फतेहाबाद ईदिशा के वाटर कूलर में करंट प्रसासन बेखबर

ManojYogi,AIMAMEDIA,(HR)फतेहाबाद:06अगस्त2024।फतेहाबाद जिला मुख्यालय के ईदिशा केंद्र में लगे वाटर कूलर में करंट आ रहा है मगर प्रसासन इस बात से बेखबर होकर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है |
आज ईदिशा केंद्र के रजिस्ट्री कक्ष के पास लगे वाटर कूलर से पानी पीने का प्रयास करते समय एक किसान संपत सिंह को जोरदार झटका लगा | आज कल गर्मी का मोसम चल रहा है कम्पुटर ऑपरेटरों कई दिन लंबी हड़ताल खुनए से ईदिशा में जमाबंदी फर्द निकलवाने वाले किसानों की काफी भीड़ रहती है आज वही काफी अधिक भीड़ थी |
प्यास लगने पर एक किसान संपत सिंह जिस वक्त पानी पीने के लिए मशीन को हाथ लगाया तो उसको जोरदार करंट लगा यह तो गनीमत रही की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ हुआ | इस बाबत में लाइन में लगे हुए जनता के हजूम ने बताया हम पानी पीने के लिए मशीन की तरफ जाने वाले लोगों को सचेत कर रहे हैं कि इस मशीन को हाथ न लगाना इसमे करंट है जिस कारण बचत है
समस्या से अवगत कराने के बावजूद की जा रही है लापरवाही: बताया जा रहा है कि ई दिशा में लगे वाटर कूलर में पिछले कई दिन से करंट दौड़ रहा है , जिसकी जानकारी यहां सभी ऑपरेटरों को है लेकिन लापरवाही के कारण इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है आखिर यह लापरवाही किसी जान की बलि ले सकती है |

15
6937 views