अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में है झोलाछाप क्लीनिकों की भरमार, कई बार हो चुकी हैं मौतों से चुपी साधे है विभाग
बाराबंकी। जनपद में लगातार दिन पर दिन कुकुरमुत्तों की तरह फल फूल रहें अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम, कई जगहों पर शिकायत के बाद कार्यवाही का स्तर बहुत कम। पूरा मामला बाराबंकी जनपद के सूरतगंज,में दिन पर दिन कुकुरमुत्तों की तरह अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम जिम्मेदारो की मिलीभगत से फल फूल रहें हैं। वहीं लगातार मिल रहीं शिकायतो के बाद जिले की टीम ने संज्ञान लेकर कुछ दिन पूर्व में रामनगर में अवैध रूप से संचालित पांच क्लीनिक को सीज करके तीन क्लीनिक को नोटिस देकर कार्यवाही किया था। फिर भी अवैध नर्सिंग होम संचालक अपना दस्तावेज व डिग्री दिखाने में नाकाम साबित हो रहे हैं सूरतगंज कस्बे मे आए दिन की तरह फल फूल रहें अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम, बता दें कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर अनदेखा कर देते हैं !सूरतगंज कस्बे में कुकुरमुत्तों जैसा हाल अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम का हैं जिसमें लगभग दर्जन भर क्लीनिक व नर्सिंग होम हैं और एक नर्सिंग होम का लाइसेंस हैं बाकी जिम्मेदारो के भरोसे संचालित हैं यही वजह है कि शिकायत के बाद मामले में लीपापोती कर दी जाती हैं।अवैध क्लीनिक पर धड़ल्ले से हो रहे बड़े बड़े आपरेशनः सूत्रों के शिकायत के बाद ही भी नही होती कोई कार्यवाही अगर किसी मरीज की आपरेशन के बाद मौत हो जाती हैं तो हुईं शिकायत पर दिखावे जैसी कार्यवाही करके सप्ताह भर के लिए सीज कर दिया जाता हैं फिर जिम्मेदारो की जेब गर्म करने के बाद वापस रातोरात चाभी दे दी जाती हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक नहीं होती हैं। अब देखना है कि सूरतगंज में संचालित अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होमो पर कोई कार्यवाही होती है कि पूर्व की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव का कहना है कि है अभी हाल ही में नोडल राजीव दीक्षित द्वारा कार्यवाई करते हुए छह अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाई की है। अभी और लोगों पर कार्यवाई होनी है। सूत्रों की माने सूरतगंज में संचालित अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम पर बड़े बड़े आपरेशन भी किए जाते हैं जो कि बिना किसी योग्य डॉक्टर के बिना अब देखना यह है कि इन पर क्या कार्रवाई होती है या उनकी मिली भगत से अवैध नर्सिंग होम अस्पतालों का कारोबार फल फूलता रहेगा
बाराबंकी से सतीश शर्मा की रिपोर्ट