विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब व यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित महिला फुटबॉल मैच आयोजित
समस्तीपुर। नववर्ष के पहले दिन विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब व यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित महिला फुटबॉल एकदिवसीय मैच का आयोजन किया गया।विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उतर मिर्जापुर परिसर स्थित स्टेडियम में आयोजित इस मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया सह क्लब के संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक लगा कर किया।
दलसिंहसराय बनाम विद्यापतिनगर के बीच खेले गए मैच में दलसिंहसराय की टीम ने मेजबान टीम को 1-0 से पराजित कर मैच जीता।मौके पर सेवानिवृत्त वन अधिकारी अनिल कुमार सिंह,संरक्षक नवल किशोर सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,कैलाश पासवान, विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब अध्यक्ष पद्माकर सिंह लाला सचिव धीरज कुमार सिंह,शिक्षक रवि रोशन कुमार सिंह,पत्रकार रत्न शंकर भारद्वाज,रेफरी गोविंद कुमार सिंह,कोच रजी अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।